Entertainment

Adah Sharma:द केरल स्टोरी के बाद अदा शर्मा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी एक्ट्रेस – The Kerala Story Fame Adah Sharma Will Be A Part Of Film The Game Of Girgit With Shreyas Talpade

अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस की इस फिल्म को लेकर काफी तारीफ हो रही है। साथ ही फिल्म में उनके अभिनय की भी खूब सराहना की गई है। वहीं, अब अदा शर्मा को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। 



द गेम ऑफ गिरगिट में नजर आएंगी अदा शर्मा

दरअसल, द गेम ऑफ गिरगिट के निर्माताओं ने हाल ही में इसको लेकर घोषणा की है। एक्ट्रेस को श्रेयस तलपड़े की फिल्म द गेम ऑफ गिरगिट में कास्ट किया गया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी। आने वाली यह फिल्म थ्रिलर गंधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की निर्मित है और हेट स्टोरी 2 के प्रसिद्ध विशाल पंड्या की निर्देशित है। 


ब्लू व्हेल गेम पर आधारित है फिल्म

फिल्म के निर्माताओं के अनुसार द गेम ऑफ गिरगिट फेमस ब्लू व्हेल गेम पर आधारित है, जो हाल के दिनों में युवाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। इसे व्हेल चैलेंज भी कहा जाता है। यह एक इंटरनेट गेम है, जिसमें कथित तौर पर 50 दिनों की अवधि के दौरान प्रशासकों के खिलाड़ियों को सौंपे गए कामों की एक सीरीज शामिल होती है, जिसमें आखिर में चुनौती के लिए खिलाड़ी को आत्महत्या करनी होती है।


पहले भी निभा चुकी हैं पुलिस ऑफिसर की भूमिका

हाल ही में विवादित फिल्म द केरल स्टोरी में नजर आईं अदा शर्मा ने कहा कि पर्दे पर एक पुलिस की भूमिका निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने कमांडो में पहले एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है और भावना रेड्डी की भूमिका बहुत लोकप्रिय रही थी। गायत्री भार्गव की यह भूमिका एक बहुत ही अलग पुलिस वाले की है। एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मजेदार है, लेकिन इस बार अलग है। 

Piyush Mishra: बिग बी के 80 साल की उम्र में काम करने पर हैरान हैं पीयूष मिश्रा, पूछना चाहते हैं आगे का प्लान


फिल्म को लेकर श्रेयस ने साझा किए विचार

द गेम ऑफ गिरगिट में ऐप डेवलपर की भूमिका निभाने वाले श्रेयस तलपड़े ने कहा कि वह फिल्म की कहानी से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस सफर का इंतजार कर रहा हूं। इसमें एक शक्तिशाली संदेश भी है जो हमें लगता है कि दर्शकों, विशेष रूप से देश के बच्चों और युवाओं तक पहुंचना चाहिए। फिल्म के निर्देशक ने कहा कि द गेम ऑफ गिरगिट आज की पीढ़ी की कहानी है, जो मोबाइल फोन एप पर अपने निजी जीवन के बारे में विवरण साझा करने के परिणामों से अनजान हैं। 

Karan Guneet Partnership: करण जौहर ने ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा संग मिलाया हाथ, अब पर्दे पर होगा डबल धमाल


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button