Entertainment

Ranbir Kapoor:बेटी को याद कर भावुक हुए रणबीर कपूर, बोले- राहा जितनी प्रेरणा मुझे जिंदगी में कभी नहीं मिली – Ranbir Kapoor Tjmm Actor Talks About His Daughter Said Raha Is A Big Inspiration I Ever Get In My Life

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से दर्शकों का दिल जीता। अब वह लखनऊ में मौजूद हैं, जहां उन्होंने आलिया भट्ट और अपनी बेटी राहा के बारे में खुलकर बात की। अभिनेता ने आलिया से शादी करने और अपनी बेटी राहा से मिली जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने काम करने के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा राहा से मिलती है।



रणबीर कपूर ने कहा कि आप जानते हैं कि मैं हमेशा मानता हूं कि जीवन में प्रेरणा का अभाव रहता है। यह प्रेरणा हमें आसानी से नहीं आती है, जब आपके पास प्रेरणा हो तो काम बहुत आसान हो जाता है, चाहे वह कोई भी पेशा हो। मैं अपने जीवन में लंबे समय से प्रेरणा की तलाश में था और यह हमारी बेटी का एक आशीर्वाद था। राहा जल्द ही चार महीने की होने वाली है। मुझे नहीं लगता कि मुझे कभी उसके जितनी बड़ी प्रेरणा मिलेगी। ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि यह सबसे अच्छा एहसास है, जो मुझे पहले कभी नहीं हुआ।

South Celebs: बॉलीवुड में जलवा बिखेरने में नाकाम रहे साउथ के ये सितारे, बुरी तरह फ्लॉप हुईं फिल्में


दरअसल, रणबीर कपूर अपनी आने वाली नई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके प्रचार यात्रा के दौरान उन्होंने लखनऊ शहर में शूटिंग करने की इच्छा जताई। अभिनेता ने कहा कि यह शहर और यहां के लोग एक बेहद समृद्ध संस्कृति को आत्मसात करते हैं। यहां कई फिल्मों की शूटिंग की गई है और लखनऊ का वह पैलेट जो, हमें अक्सर फिल्मों में देखने को मिलता है, वह हमें ऐसा महसूस कराता है कि यह एक बहुत सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर है। मैं प्रचार के लिए हमेशा शहर में रहा हूं, लेकिन यहां कभी भी किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा नहीं रहा, लेकिन यह दुआ मांगता हूं कि मैं यहां आकर एक फिल्म शूट करूं।

AK62: अजित कुमार की फिल्म AK62 से हटाए जाने पर छलका निर्देशक विग्नेश शिवन का दर्द, कहा- मैं निराश हूं




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button