सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल को मिली बड़ी जीत:पांच जजों की पीठ ने शक्तियों के बंटवारे पर क्या कुछ कहा, पढ़ें – Delhi Vs Centre Dispute: Delhi Government Has Control Over The Bureaucrats, Know The Details
सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल को मिली बड़ी जीत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर लंबे समय चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने आज अपना फैसला सुना दिया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह सर्वसम्मति का फैसला है।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जो बातें विधायी क्षेत्र से बाहर हैं, उनके अलावा सभी सेवाओं पर दिल्ली सरकार का नियंत्रण होना चाहिए। दिल्ली में विधायी शक्तियां आईएएस के पास होंगी, भले ही उन्हें दिल्ली ने ही नियुक्त न किया हो। सीजेआई ने कहा कि उपराज्यपाल जमीन, पुलिस और कानून व्यवस्था को छोड़कर दिल्ली सरकार के बाकी फैसलों से बाध्य हैं। चंद्रचूड़ ने आगे कहा दिल्ली का केंद्र शासित क्षेत्र अन्य केंद्र शासित प्रदेशों जैसा नहीं है। यह अपने आप में अलग है।
सीजेआई ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर एक चुनी हुई सरकार को अपने अधिकारियों को नियंत्रित करने का अधिकार नहीं होगा तो इससे जवाबदेही के सिद्धांतों की कड़ी अनावश्यक साबित हो जाएगी। इसलिए ट्रांसफर, पोस्टिंग का अधिकार सरकार के पास रहेगा। वहीं, प्रशासन के कामों में एलजी को चुनी गई सरकार की सलाह माननी चाहिए।