Top News

Maharashtra:‘…तो हो जाएगा गद्दारों का सफाया’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले शिंदे गुट पर संजय राउत का हमला – Sanjay Raut Said If The 16 Mlas Including Cm Shinde Are Disqualified Today, Then This Traitors Will Be Finish

Sanjay Raut said If the 16 MLAs including CM Shinde are disqualified today, then this traitors will be finish

संजय राउत
– फोटो : Social Media

विस्तार

महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुरक्षित फैसला आज सुनाया जा सकता है। इस बीच, उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर आज सीएम शिंदे समेत 16 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिए जाए तो गद्दारों की यह जमात खत्म हो जाएगी।

गौरतलब है, सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक संकट से संबंधित उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुटों की याचिकाओं पर इस साल मार्च में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने वाले शिवसेना के 16 विधायकों (शिंदे गुट) को अयोग्य ठहराने की मांग भी शामिल थी।

पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी, जिससे उद्धव ठाकरे की पार्टी टूट गई थी। इसमें परिणामस्वरूप महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई थी और उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। महाविकास अघाड़ी की सरकार तत्कालीन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर चला रही थी। बाद में एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से गठबंधन कर सरकार गठन का फैसला लिया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button