Wrestlers Protest:15 दिन में पहली बार मैट पर उतरे विनेश-बजरंग, 17 मई से हो सकते हैं एशियन चैंपियनशिप ट्रायल – Bajrang, Vinesh Hit Mat For First Time In 15 Days; Ad-hoc Panel Plans Asian Ch’ships Trials From May 17
Wrestlers Protest
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत की शीर्ष पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर में दूसरी बार प्रदर्शन शुरू करने के 15 दिन बाद तैयारी शुरू कर दी है। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जैसे पहलवानों ने सोमवार को अभ्यास किया। ये पहलवान एशियाई खेलों के ट्रायल के लिए तैयारी कर रहे हैं। वहीं, आईओए के एड-हॉक पैनल ने एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल 17 मई से कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवान धरना कर रहे हैं। बजरंग और विनेश ने जनवरी के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है और न ही विदेश में प्रशिक्षण के लिए गए हैं, हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण ने उनके अनुरोध पर उनके प्रदर्शन स्थल में अभ्यास को मंजूरी दे दी थी।
पहलवान अब तक इस बात पर अड़े थे कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, वे प्रशिक्षण नहीं लेंगे या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। विनेश ने हालांकि रविवार को कहा था कि वे ट्रेनिंग शुरू करेंगी और अब टूर्नामेंट से दूर नहीं रहेंगी। पास के एक स्टेडियम में एक घंटे के सत्र में, बजरंग ने जितेंद्र किन्हा के साथ अभ्यास किया, जबकि विनेश ने अपनी चचेरी बहन संगीता और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ प्रशिक्षण लिया।