Entertainment

Ott :90 के दशक की याद दिलाएगा ये मेरी फैमिली का नया सीजन, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द होगा स्ट्रीम – Yeh Meri Family Season 2 Is Coming Soon On Ott Plateform Amazon Mini Tv Know Here Details

yeh meri family season 2 is coming soon on ott plateform amazon mini tv know here details

ये मेरी फैमली
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी जल्द ही ‘ये मेरी फैमिली’ का दूसरा सीजन लॉन्च करने वाला है। बुधवार को अमेजन मिनी टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीरीज के दूसरे सीजन से संबंधित एक वीडियो शेयर किया गया है। शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर दर्शकों के मन में उत्सुकता काफी बढ़ गई है। 

पहले सीजन को मिली थी इतनी रेटिंग

पहले सीजन को लोगों से काफी प्यार मिला था और इसकी सफलता को देखते हुए मेकर्स अब अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द हाजिर होने वाली है। ‘ये मेरी फैमली’ के पहले सीजन को आईएमडीबी की तरफ से 9/10 रेटिंग प्राप्त हुई थी। जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद नया सीजन आ रहा है।

कहानी में आएगा दिलचस्प मोड़

सीरीज की कहानी आपको 90 के दशक की याद दिलाती है। सर्दियों के मौसम की पृष्ठभूमि में दूसरा सीजन इस कहानी के इर्द-गिर्द धूमती नजर आने वाली है कि कैसे एक मिडिल क्लास फैमिली अपनी दिनचर्या के बारे में सोचता है, लेकिन कहानी में दिलचस्प मोड़ आने वाला है। 

90 के दशक की यादों को ताजा करती है ‘ये मेरी फैमिली’

यह हमें 90 के दशक की उन खूबसूरत पलों की याद दिलाएगा, जब लोग अपने पसंदीदा एक्टर के पोस्टर अपने कमरों में लगाया करते थे और जब एक पड़ोसी दूसरे पड़ोसी से ईर्ष्या करता था, लेकिन उसके बूरे वक्त में काम भी आता था, जब घर में मोबाइल फोन नहीं, बल्कि लैंडलाइन हुआ करती थी। ‘ये मेरी फैमिली’ का दूसरा सीजन 90 के दशक की यादों को ताजा कर देगा। 

यह भी पढे़ं- The Night Manager Season 2: ‘द नाइट मैनेजर सीजन 2 के जरिए धमाल मचाने को तैयार अनिल कपूर, जानें कब होगी स्ट्रीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button