Top News

West Bengal:कोलकाता राजभवन के पास इमारत में लगी भीषण आग, सीएम-राज्यपाल ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा – West Bengal Massive Fire Broke Out In The Building Near Kolkata Raj Bhavan Two Injured

West Bengal Massive fire broke out in the building near Kolkata Raj Bhavan two injured

आग (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कोलकाता के मध्य भाग में राजभवन के पास एक बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक दमकलकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पांच मंजिला सराफ हाउस, एक व्यावसायिक इमारत की छत पर आग लग गई। अधिकारियों ने कहा आग पर काबू पाने के लिए 15 फायर टेंडर और एक 55 मीटर हाइड्रोलिक सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया। करीब नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि करीब दस बजे आग लगी थी और शाम करीब 7.10 बजे इस पर  काबू पा लिया गया। भीषण आग को देखते हुए आस-पास की इमारतों को भी खाली करा दिया गया और वहां से लोगों को हटा दिया गया। 

दमकलकर्मी समेत दो हुए घायल

घायलों में एक व्यक्ति की पहचान ‘सराफ हाउस’ के केयरटेकर महितोष देबनाथ के रूप में हुई है, जो इमारत से बाहर आने के दौरान सीढ़ी पर गिर गया था और दूसरा दमकलकर्मी जॉयदीप चक्रवर्ती है। दोनों घायलों को उपचार के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चक्रवर्ती को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि देबनाथ का उपचार किया जा रहा हैं। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button