Karnataka:वोट डालने पहुंची वित्त मंत्री ने कांग्रेस को घेरा, इस चुनावी वादे को बताया- बेवकूफी का उदाहरण – Karnataka Election Voting Nirmala Sitharaman Target Congress Bewkoofi On Bajrand Dal Ban News In Hindi
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को अपना वोट डालने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पहुंची। इस दौरान जब उनसे कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन के वादे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह बेवकूफी का उदाहरण है। वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
क्या बोलीं वित्त मंत्री
बेंगलुरु की जयानगर विधानसभा सीट से अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘हम हमेशा बजरंग बली का सम्मान करते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं लेकिन कांग्रेस के लिए यह एक चुनावी मुद्दा है। कर्नाटक हनुमान जी का जन्मस्थान है और वह घोषणा पत्र में ऐसा लिख रहे हैं। यह बेवकूफी का उदाहरण है।’
कर्नाटक चुनाव में छाया बजरंग दल का मुद्दा
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग दल और बजरंग बली बड़े चुनावी मुद्दे रहे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पीएफआई के साथ ही बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया था। जिस पर भाजपा ने इसे बजरंग बली से जोड़ दिया था और इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की थी। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन ताबड़तोड़ प्रचार कर भाजपा ने कर्नाटक में मुकाबले को रोचक बना दिया है।