Top News

Karnataka:’गोवा से बसों में भरकर कर्नाटक पहुंचे लोग’ कांग्रेस अलर्ट, पूछा- क्या चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा? – Karnataka Election Congress Accused Goa Buses Reached North Kannada Visvajeet Rane Bogus Voting

karnataka election congress accused goa buses reached north kannada visvajeet rane bogus voting

कर्नाटक कांग्रेस के नेता
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि गोवा से कई बसें उत्तरी कर्नाटक के चक्कर लगा रही हैं। कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं कि क्या इन बसों से अवैध पैसा लाया जा रहा है या फिर फर्जी मतदान की तैयारी है? कांग्रेस इसे लेकर अलर्ट हो गई है और चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस नेताओं ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘गोवा भाजपा, गोवा से लोगों को कादांबा ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों में भरकर उत्तरी कर्नाटक क्यों भेज रही है? बीते हफ्ते भी पीएम मोदी की रैली के लिए 100 से ज्यादा बसों में भरकर लोगों को कर्नाटक लाया गया था।’

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह गंभीर अपराध है क्या अवैध पैसा लाया जा रहा है? कर्नाटक पुलिस क्या कर रही है? डांडेली के विसलिंग वुड्ज जंगल रिसोर्ट में क्या हो रहा है। क्या विश्वजीत राणे ने यहां छह कमरे बुक किए हैं? इसका उद्देश्य क्या है? क्या चुनाव आयोग इसमें कुछ कार्रवाई करेगा? 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button