Entertainment

Mimoh Chakraborty:डैडी को तो रहने खाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा, मेरा संघर्ष बस अच्छे किरदारों का ही है – Mimoh Chakraborty: Daddy Mithun Had To Struggle Even To Live Mine Is Only For Good Characters In Films

हिंदी फिल्मों में गनमास्टर जी 9 और डिस्को डांसर नामों से मशहूर रहे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती की फिल्म ‘रोष’ इस हफ्ते रिलीज हो रही है। उनकी एक और फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ भी इसी हफ्ते रिलीज होने वाली थी लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का धमाल जारी होने से उसकी रिलीज अब आगे खिसक गई है।



अभिनेता मिमोह चक्रवर्ती फिल्म ‘रोष’ में जहां एक ग्रे शेड का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में भी उनका काफी दिलचस्प किरदार है। मिमोह कहते हैं, ‘जब ‘रोष’ में काम करने का ऑफर मुझे मिला और फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी  तो मैं सोच में पड़ गया था कि फिल्म में जो किरदार निभा रहा हूं, क्या वह अच्छा इंसान है या फिर बुरा इंसान। इस किरदार की खासियत ही यही है कि बुरे और अच्छे इंसान के बीच हल्की सी लक्ष्मण रेखा है।’


फिल्म ‘रोष’ रहस्य, रोमांच, झूठ और विश्वासघात से भरी कहानी है, तो वहीं ‘जोगीरा सारा रा रा’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की लीड भूमिका है। मिमोह इस फिल्म काफी चैलेंजिंग भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ‘रोष’  में  ग्रे शेड का रोल  निभाने को लेकर  मिमोह चक्रवर्ती ने कहा, ‘फिल्म ‘रोष’ में रजत खन्ना का किरदार निभा रहा हूं। यह फिल्म मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। वहीं, दर्शको को ‘जोगीरा सारा रा रा’ में मेरा किरदार एक सरप्राइज के तौर पर देखने को मिलेगा।’

Gul Panag: गुल पनाग की देसी हॉरर फिल्मों से गंभीर शिकायत, बोलीं, अब भी नहीं बना रहे स्तरीय डरावनी कहानियां


अभिनेता मिमोह चक्रवर्ती के पिता मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मों में बड़ा लंबा संघर्ष रहा है। लंबे संघर्ष के बाद उनको कामयाबी मिली। मिमोह कहते हैं, ‘डैडी का संघर्ष रहने और खाने के लिए था और इस सिचुएशन से निकलकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। हमें रहने खाने के लिए कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा। हमारा संघर्ष अच्छे काम पाने को लेकर रहा है। डैडी ने हमेशा यही बात सिखाई है, आप एक्टर कैसे भी हो, यह कोई मायने नहीं रखता। अच्छा इंसान बने रहना बहुत जरूरी है, कामयाबी देर सबेर जरूर मिलेगी।’


मिमोह चक्रवर्ती ने आगे बताया, ‘मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ जब मुझे कई बड़ी -बड़ी फिल्मों से निकाल दिया गया। किसी का नाम लेना उचित नहीं है, लेकिन डैडी की कही बात हमेशा याद रहती है कि कभी हिम्मत नहीं हारना है। आज नहीं तो कल अच्छे मौके जरूर मिलेंगे। मुझे स्टार नहीं, बल्कि एक एक्टर बनना है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में लोगों को मेरा ना सिर्फ लुक पसंद आएगा, बल्कि मेरे किरदार को भी लोग पसंद करेंगे। इस फिल्म के लिए मुझे अपना वजन भी काफी बढ़ाना पड़ा है।’

Sudipto Sen: कौन हैं सुदीप्तो सेन जिन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ बनाई? बिंदुओं में समझे करियर से लेकर सभी विवाद


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button