Entertainment

Movies Controversy:’द केरल स्टोरी’ से पहले इन फिल्मों पर गरमाई थी सियासत, जमकर हुआ था बवाल – Movies Faced Politics Controversy The Kerala Story The Kashmir Files Bajirao Mastani Panipat Aandhi Padmaavat

राजनीति और सिनेमा का हमेशा से ही गहरा संबंध रहा है। राजनीति की आड़ में भ्रष्टाचार, सत्ता के लोभ और प्रतिशोध की कहानियां हमेशा से ही सिनेमा का हिस्सा रही हैं, लेकिन बदलते दौर के साथ सिनेमा और राजनीति का आपसी सामंजस्य ठीक नहीं बैठ पा रहा है। ऐसे में अब बॉलीवुड की कुछ फिल्में सियासत के झमेले में भी पड़ती नजर आती है, जिस कारण कुछ फिल्मों को सियासत की मार झेलनी पड़ती है। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके रिलीज के बाद गरमाई है।



द केरल स्टोरी

रिलीज होने के बाद से ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर काफी विवाद हो रहे हैं। कोई इसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह हकीकत बयां करती एक और फिल्म बता रहा है तो कुछ इसे अराजकता फैलाने का आरोप लगा रहा है। आलम तो यह है कि इस फिल्म को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर बैन लगाया जा चुका है तो झारखंड और केरल आदि राज्यों में भी इस पर बैन लगाने की मांग हो रही है। बता दें कि इस फिल्म के टॉपिक के साथ-साथ डायलॉग भी विवादों के दायरे में हैं। फिल्म में कई ऐसे डायलॉग मौजूद हैं, जिन पर आपत्ति जताई जा रही है।


द कश्मीर फाइल्स

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होने के बाद से ही लगातार विवादों में बनी हुई थी। फिल्म पर प्रोपेगेंडा और भ्रामक होने के आरोप लगे थे। इसराइली फिल्म निर्माता और गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चीफ ज्यूरी नदाव लपिड ने ‘प्रोपेगेंडा’ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया था। यही नहीं, इस फिल्म को सिंगापुर में बैन कर दिया गया था।


आंधी

साल 1970 में आई फिल्म ‘आंधी’ को लेकर भी काफी विवाद और राजनीति हुई थी। इस फिल्म को प्रधानमंत्री की तरफ से खुद बैन करवा दिया गया था। इस फिल्म को इंदिरा गांधी सरकार की तरफ से बैन किया गया था। बैन होने के पीछे की वजह थी, कि यह फिल्म  बैन होने के बाद नेशनल इश्यू बन गई थी।  उस समय इस फिल्म पर इंदिरा गांधी की जिंदगी से जुड़े होने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद इस बैन किया गया था।


पद्मावत

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज के बाद से ही विवादों के घेरे में आ गई थी। इस फिल्म को लेकर राजपूत करणी सेना का कहना था कि फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही फिल्म में रानी पद्मावती को भी घूमर डांस करते दिखाया गया है। जबकि राजपूत राजघरानों में रानियां घूमर नहीं करती थीं। राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में इस फिल्म को बैन कर दिया गया था।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button