Entertainment
Jogira Sara Ra Ra:द केरल स्टोरी के बॉक्स ऑफिस धमाल का असर, नवाजुद्दीन की फिल्म की रिलीज आगे खिसकी – Nawazuddin Siddiqui Neha Sharma Director Kushan Nandy Jogira Sara Ra Ra Release Date Extend
‘जोगीरा सारा रारा’ फर्स्ट लुक पोस्टर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तमाम विवादों के बीच फिल्म द केरल स्टोरी को मिले दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने आठ करोड़ से ओपनिंग ली। वहीं, फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। माना जा रहा है कि पहले वीकएंड में यह फिल्म आसानी से 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। बॉक्स ऑफिस पर चल रही द केरल स्टोरी की आंधी को देखते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगी रा सारा रारा की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है। मेकर्स ने 12 मई को फिल्म को रिलीज करने से इनकार कर दिया है।