Odisha:महिला की जान पर भारी पड़ा बिना चावल के सब्जी बनाना! गुस्साए पति ने कर दी हत्या – Odisha Man Kills Wife For Not Cooking Rice With Curry Arrested Crime
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
ओडिशा के संबलपुर जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि महिला ने खाने में चावल नहीं बनाए तो इसी बात से आरोपी इतना नाराज हो गया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है मामला
घटना संबलपुर जिले के जामनकिरा पुलिस स्टेशन के नुआधी गांव की है। खबर के अनुसार, रविवार रात को 40 वर्षीय सनातन धरुआ अपने घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी पुष्पा धरुआ (35 वर्षीय) ने खाने में सब्जी बनाई हुई थी लेकिन चावल नहीं बनाए। बस इसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए सनातन ने अपनी पत्नी पुष्पा की हत्या कर दी।
दंपति के दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक लड़की और एक लड़का है। लड़की घरों में साफ-सफाई का काम करती है तो घटना के वक्त वह काम पर गई हुई थी। वहीं लड़का अपने दोस्त के पास गया हुआ था। जब वह घर लौटा तो उसने अपनी मां को जमीन पर मृत पड़े देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।