Time 100:विश्व कप विजेता लियोनल मेसी दुनिया के पांचवें प्रभावशाली शख्स, शाहरुख खान से नहीं निकल पाए आगे – Lionel Messi Fifth Most Influential Person In Time 100 Shahrukh Khan Wins Reader Poll
लियोनल मेसी और शाहरुख खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी टाइम पत्रिका के 100 प्रभावशाली शख्स (TIME 100) की सूची में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सके। वह पांचवें स्थान पर रहे हैं। इस मामले में उनसे आगे भारत के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान निकल गए। शाहरुख खान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और वह शीर्ष स्थान पर रहे।
मेसी ने पिछले साल दिसंबर में फुटबॉल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल सात गोल किए थे। वह सर्वाधिक गोल करने के मामले में फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे के बाद दूसरे स्थान पर थे। इसके अलावा मेसी ने तीन गोल असिस्ट भी किए थे। इस तरह कुल 10 गोल में उनका योगदान था। उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट फुटबॉलर चुना गया था। इसके उन्हें गोल्डन बॉल मिला था।