Fim World Championships:18 साल के जेफ्री ने दर्द के बीच पूरी की रेस, अंतिम स्थान से की थी शुरुआत – Fim World Championships: 18-year-old Geoffrey Completed The Race Amidst Pain, Started From The Last Position
जेफ्री इमैनुएल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के जेफ्री इमैनुएल ने क्वालिफाइंग सत्र में बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बावजूद यहां प्रसिद्ध सर्किट डो एस्टोरिल में एफआईएम विश्व चैंपियनशिप जूनियर जीपी के पहले दौर में अपनी पहली रेस पूरी की। चेन्नई में जन्मे 18 वर्षीय जेफ्री जूनियर जीपी में भाग लेने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं।
अंतिम स्थान से की थी शुरुआत
क्वालिफाइंग सत्र में जेफ्री की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके कारण वह कोई समय दर्ज नहीं कर पाए थे। अभ्यास सत्र में उनके समय को देखते हुए हालांकि उन्हें मुख्य रेस में भाग लेने की अनुमति दी गई। उन्होंने 29 बाइकर्स के बीच अंतिम स्थान से शुरुआत की और आखिर में 22वें स्थान पर रहे। जेफ्री ने अच्छी शुरुआत की, जबकि उनके पास ट्रैक के लिए सिर्फ 35 मिनट का समय था और चोट भी लगी हुई थी। एक समय वह 19 वें स्थान पर भी पहुंच गए थे। अभ्यास सत्र में उन्होंने 2018 की अपनी बाइक पर शुरुआत की थी, जब तक कि सत्र के लिए नया इंजन नहीं आ गया। चैंपियनशिप का दूसरा दौर, जोकि एफआईएम की जूनियर श्रेणी की रेस है, वह स्पेन के वेलेंसिया में 20-21 मई को होगी।