Top News

Jaishankar Vs Bilawal:’मैं अच्छा मेजबान हूं, अगर मेहमान…’, पाकिस्तान के विदेश मंत्री पर जयशंकर का वार – Speaking On The Pakistani Foreign Minister Jaishankar Said If He Had A Good Guest, He Would Be A Good Host

Speaking on the Pakistani foreign minister Jaishankar said if he had a good guest, he would be a good host

पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर।
– फोटो : ANI

विस्तार

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक चर्चा का विषय बना रहा है। इनमें से सबसे ज्यादा अगर हाइलाइट में कोई रहा तो वह पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी। उनका भारत आना और बेरुखा सा स्वागत होना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना। इसी सबको लेकर जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया तो उन्होंने जरदारी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मेहमान अच्छा है तो वह एक अच्छे मेजबान हैं। 

गौरतलब है, हाल में गोवा में 4 और 5 मई को हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में बिलावट भुट्टो जरदारी ने भी हिस्सा लिया था। 

पाक मंत्री ने सिर्फ भारत पर बात की

रविवार को मैसूर में मोदी सरकार की विदेशी नीति से संबंधित एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री को एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन अगर आप एससीओ बैठक के बाहर उनके सार्वजनिक बयानों को देखें, उन्होंने केवल भारत पर बात की है। इनमें जी20, कश्मीर और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे शामिल हैं, लेकिन एससीओ के बारे में कुछ नहीं। उन्होंने दर्शकों से पूछते हुए कहा कि एक मेजबान के तौर पर मैं क्या करूं? अगर मेरे पास एक अच्छा मेहमान है तो मैं एक अच्छा मेजबान हूं, लेकिन….।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button