Entertainment

Kushal Tandon:छह साल बाद Tv पर वापसी करने के लिए तैयार कुशाल टंडन, एकता कपूर के शो के लिए भरी हामी! – Kushal Tandon To Make Comeback Tv After Six Years Of Jennifer Winget Beyhadh In Ekta Kapoor Show Know Detail

टीवी की दुनिया के पॉपुलर अभिनेताओं में से एक कुशाल टंडन पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। हालांकि, सिनेमा की दुनिया से दूर रहने के बाद भी अभिनेता आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहने वाले कुशाल टंडन को लोग पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाते देखना चाहते हैं। ऐसे में उन फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, खबर आ रही है कि कुशाल टंडन पूरे छह साल बाद एकता कपूर के शो से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं।  



टीवी की दुनिया में एक दशक से ज्यादा समय बिता चुके कुशाल टंडन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर कुशाल टंडन पूरे छह साल बाद टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता को एकता कपूर के शो के लिए कास्ट किया गया है। बता दें, पहले खबर आ रही थी कि कुशाल कथित तौर पर एकता कपूर के शो ‘बेकाबू’ का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन वहां बात नहीं बनी और अब एकता कपूर ने उन्हें दूसरे शो का ऑफर दिया है।



आपको बता दें, कुशाल टंडन ने टीवी पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘एक हजारो में मेरी बहना है’ से की थी। इस शो में उन्हें निया शर्मा के अपोजिट कास्ट किया गया था। स्टार प्लस के इस शो की सफलता के बाद कुशल ने लगातार तीन रियलिटी शो किए। आखिरी बार उन्हें जेनिफर विंगेट के साथ ‘बेहद’ में देखा गया था। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ कुशाल पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं। अभिनेता का अफेयर गौहर खान के साथ था। हालांकि, बाद में किसी वजह से दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थीं।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button