Politics:आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी एकता का हिस्सा बनेंगे पवार, जल्द नीतीश से करेंगे मुलाकात – Will Meet Bihar’s Chief Minister Nitish Kumar During His Mumbai Visit: Sharad Pawar
शरद पवार और नीतीश कुमार की जल्द होगी मुलाकात।
– फोटो : social media
विस्तार
कर्नाटक चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोरों शोरों से तैयारी में हैं। सभी एक दूसरे को हराने की राजनीति में लगे हुए है। कोई किसी पार्टी से सांठगाठ कर रहा तो कोई किसी नेता से। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। कयास लगााए जा रहे थे कि दोनों नेता आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट हो सकते हैं। हालांकि अब शरद पवार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जल्द ही नीतीश से मुलाकात करेगे।
गत शुक्रवार को राकांपा प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस लेने वाले पवार कर्नाटक के निपानी जाने से पहले सोलापुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पवार पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए एक रैली में भाग लेंगे।
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संभावित मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि मुझे संदेश मिला है कि नीतीश 11 मई को मुंबई आएंगे। हम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि मेरे पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है। हमारा मानना यह है कि देश में (भाजपा सरकार के) एक विकल्प की जरूरत है।