Weather News:बंगाल की खाड़ी में आज कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान, मछुआरों को जारी की चेतावनी – Imd Says Cyclonic Circulation Over Southeast Bay Of Bengal Low-pressure Area Likely To Form On Monday
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और इसके असर से सोमवार को इस क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बनने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद इसके मार्ग और तीव्रता के बारे में जानकारी दी जाएगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मछुआरों और जहाज, नौका संचालकों को सलाह दी जाती है कि वे रविवार से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के आसपास के क्षेत्रों में और नौ मई से दक्षिण-पूर्व और आसपास के मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में न जाएं।
विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इसके बाद बंगाल की खाड़ी के मध्य में और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर की ओर इसके एक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। आईएमडी के महानिदेशक जी. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद इसके मार्ग और तीव्रता का विवरण प्रदान किया जाएगा। मौसम की स्थिति पर नियमित रूप से निगरानी रखी रही है।