Wrestlers Protest:पहलवानों को मिला किसानों का साथ, बृजभूषण की गिरफ्तारी को दिया 15 दिन का समय – Wrestlers Protest: Wrestlers Got Support Of Farmers, Given 15 Days Time To Arrest Brijbhushan
बजरंग और संगीता
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर धरना दे रहे पहलवानों के आंदोलन में किसान, खाप और पंचायतें खुलकर कूद पड़ी हैं। किसान संगठनों और खापों ने रविवार को पहलवानों के धरने का हिस्सा बनते हुए दिल्ली पुलिस को बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का समय दिया है। किसान आंदोलन के मुख्य चेहरों में से एक किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर 21 मई तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इसके बाद सभी मिलकर बड़ा फैसला लेंगे। टिकैत ने यहां तक कह दिया कि ये लड़ाई लंबी चलेगी और वे इस आंदोलन को मिलकर पूरे देश में चलाएंगे। उन्होंने 11 से 18 मई तक सभी जिला मुख्यालयों पर पहलवानों के समर्थन में आंदोलन छेड़ने की घोषणा भी कर दी। वहीं विनेश ने भी घोषणा की कि वह लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं।
रोजाना धरने पर बैठेंगे किसान और खाप सदस्य
महम चौबसी सर्व खाप के मेहर सिंह, संयुक्त किसान मोर्चा नेता बलदेव सिंह सिरसा, राकेश टिकैत ने महिला पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के साथ धरने के 15वें दिन मिलकर घोषणा की कि सोमवार से रोजाना खापों के सदस्य पहलवानों के धरने में शामिल होंगे। धरने में शामिल होने वाले खाप सदस्यों की संख्या 15 या उससे अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि पहलवान चाहेंगे तो धरने पर बैठने वाले लोग रात में भी रुक सकते हैं, वरना वे रात में यहां से चले जाएंगे। टिकैत ने कहा कि हमारी परीक्षा न ली जाए। वह 13 महीने पहले किसान आंदोलन के रूप में पहले भी परीक्षा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपनी मांगों के बारे में सरकार को लिखित में कुछ नहीं दिया है। उनकी एजेंसी के जरिए उन तक उनकी मांगें पहुंच जाएंगी।
संघर्ष पहलवानों का रहेगा और हमारा समर्थन
टिकैत ने स्पष्ट किया कि धरना और संघर्ष पहलवानों का ही रहेगा, लेकिन किसान और खाप इसका समर्थन करेंगी। उन्होंने कहा कि हम सभी की एक ही मांग है भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की जाएगी और अदालत के जरिए उन्हें सजा दिलाई जाए। टिकैत ने कहा कि इन पहलवानों ने दुनिया भर में तिरंगे का मान बढ़ाया है, लेकिन वे अब तिरंगे की बदनामी सहन नहीं करेंगे।