Sharad Pawar:’उसे हमेशा गलत समझा जाता है…’, भतीजे अजित पवार के भाजपा जाने की अफवाहों पर बोले शरद पवार – Sharad Pawar: ‘he Is Always Misunderstood…’, Says Sharad Pawar On Rumors Of Nephew Ajit Pawar Going To Bjp
शरद पवार और अजीत पवार
– फोटो : Social Media
विस्तार
शरद पवार ने राकांपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने के बाद अपने भतीजे अजित पवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पार्टी के मेहनती सदस्य अजीत पवार को लेकर कई गलत धारणाएं हैं। अपने गृहनगर बारामती में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके भतीजे के बारे में भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है।
शरद पवार की ये टिप्पणी अजित के राकांपा के कुछ विधायको के साथ भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बाद आई। पत्रकारों द्वारा इसपर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा बहुत चर्चा थी कि वह भाजपा में जाएंगे, लेकिन क्या ऐसा हुआ उनके बारे में फैलाई गई अफवाहों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है।
अजित पवार की तारीफ करते हुए राकांपा के सुप्रीमो ने कहा- “अजित स्वभाव से अलग है। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो जमीनी स्तर पर काम करना पसंद करता है। वह मीडिया फ्रेंडली नहीं है। वह केवल पार्टी और राज्य के लिए काम कर रहा है और उसके बारे में ही गलत धारणाएं फैलाई जा रही हैं।”