Issf World Cup:भारत के तीन निशाानेबाज फाइनल्स की दौड़ में; भवनिश, पृथ्वीराज और राजेश्वरी पर नजर – Issf World Cup Three Indian Shooters Bhavnish Mendiratta Prithviraj Tondaiman Rajeshwari In Race For Finals
राजेश्वरी कुमारी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के तीन शॉटगन निशानेबाज भवनिश मेंदीरत्ता, पृथ्वीराज टोंडेमेन और राजेश्वरी कुमारी आईएसएसफ विश्व कप में आठ निशानेबाजों के फाइनल्स की दौड़ में शामिल हैं। पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल कर चुके मेंदीरत्ता ने 55 निशानेबाजों के बीच चार दौर में 94 का स्कोर किया और वह 11वें स्थान पर शामिल रहे।
पृथ्वीराज इसी स्कोर के साथ 13वें जबकि राजेश्वरी महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में 14वें स्थान पर रहीं। मेंदीरत्ता ने दूसरे दिन क्रमश: 25 और 23 का स्कोर किया और पिछले दिन की स्थिति में सुधार किया। पृथ्वीराज ने क्रमश: 24 और 23 का स्कोर किया। ट्रैप में अन्य भारतीय निशानेबाज जोरावर संधू ने 91 का स्कोर किया और 36वें स्थान पर रहे।
महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में राजेश्वरी के अलावा प्रीति रजक 85 के स्कोर के साथ 25वें जबकि श्रेयसी सिंह 84 के स्कोर से 27वें स्थान पर रहीं। गुरुवार को निशाानेबाज पांचवें और अंतिम क्वालिफिकेशन दौर में उतरेंगे।