Top News

Covid-19:कोविड के 2,380 नए मामले दर्ज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, सक्रिय मामलों आई गिरावट – Covid-19: 2,380 New Cases Of णovid Registered, Health Ministry Released Data, Active Cases Decreased

COVID-19: 2,380 new cases of णovid registered, Health Ministry released data, active cases decreased

कोरोनावायरस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को आंकड़े जारी किए जिसमें रविवार को 2,380 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 30,041 से घटकर 27,212 हो गई। 

ताजा मामलों के साथ कोविड-19 की टैली बढ़कर अब 4.49 करोड़ हो गई। सुबह आठ बजे अपडेट किए आंकड़ों में 15 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई। देश में अब कोरोना के 27 हजार 212 सक्रिय केस हैं, जो कि कुल मामलों का 0.06 फीसदी है।

मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण से उभरने वालों की संख्या 4,44,10,738 हो गई, वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत पर ही है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button