Entertainment

Kangana Ranaut:’मॉडलिंग में मेरी हाइट का मजाक उड़ाया जाता था’, संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुईं कंगना रणौत – Kangana Ranaut Talks About Her Struggle Days Said She Was Humiliated For Her Height During Modelling Days

बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता कंगना रणौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं। इस बार चर्चा में बने रहने का कारण उनका कोई बयान नहीं है, बल्कि इस बार उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। कंगना ने बताया कि मॉडलिंग के दिनों में उनकी एजेंसी ने उन्हें अपमानित किया था। कंगना ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश में अपना घर छोड़ दिया और दिल्ली में मॉडलिंग शुरू कर दी।



हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस बनने से पहले वह मुंबई गई थीं। इस पर कंगना ने कहा कि हिमाचल छोड़ने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ में पढ़ाई की और कुछ साल के लिए दिल्ली आ गईं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए मुंबई आई थी। मुझे मेरी एजेंसी ने एक फोन दिया था, जिसे मैंने फेंक दिया। जब उन्होंने मुझे दिल्ली वापस बुलाया तो मैंने उनका दिया हुआ टिकट भी फाड़ दिया। मैंने उनसे कहा कि मुझे वहां वापस जाना ही नहीं है। मुझे वह काम ही नहीं करना है, क्योंकि वह हमेशा मॉडलिंग में मुझे नीचे दिखाते रहते थे।

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड पर रणबीर कपूर का बड़ा बयान, इंडस्ट्री की कमी गिनाते हुए बुलाया ‘कन्फ्यूज्ड’

 


कंगना ने यह भी बताया कि किस तरह से उन्हें नीचा दिखाया जाता था। उनकी हाइट को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था। अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता था कि दिल्ली में रैंप मॉडल ज्यादा होते हैं। लड़कियों को उसके लिए पांच फीट 11 इंच से छह फीट की हाइट चाहिए होती है और मेरी हाइट पांच फीट सात इंच है। मैं सारा दिन बैठी रहती थी। वह मुझे कहते थे कि आज भी काम नहीं मिला तुम्हें, तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला मॉडलिंग में। दिन भर बेकार बैठी रहती थी और वह मेरा मजाक उड़ाते रहते थे कि मैं किसी काम की नहीं।’

Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने खोले सफल शादी के राज, रियल लाइफ में भी साबित हुए फैमिली मैन



बात करें अभिनेत्री की आने वाली फिल्म के बारे में तो कंगना रणौत अगली बार ‘इमरजेंसी’ में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसका निर्देशन भी वह खुद कर रही हैं। फिल्म का निर्माण मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में कंगना के अलावा मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद वह ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आएंगी।

Shah Rukh Khan: जवान की रिलीज डेट में बदलाव पर फैंस ने इस तरह किया रिएक्ट, शाहरुख खान ने दिए मजेदार जवाब


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button