Top News

West Bengal:ममता की छवि खराब करना चाहती हैं कांग्रेस, Cpi, अभिषेक बनर्जी बोले- केंद्र नहीं दे रहा पैसे – Tmc Abhishek Banerjee Said Congress Cpi Want To Project Mamata Abnerjee In Bad Light West Bengal

TMC abhishek banerjee said congress cpi want to project mamata abnerjee in bad light west bengal

सिलीगुड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
– फोटो : Facebook/ Mamata Banerjee

विस्तार

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और सीपीआई (एम) हमेशा ममता बनर्जी को बुरा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां भाजपा के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलतीं। एक जनसभा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल के हिस्से के पैसे नहीं देने के मुद्दे पर तीखी आलोचना की। 

केंद्र सरकार नहीं दे रही पैसा

शनिवार शाम में मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता ने कहा कि ‘कांग्रेस और सीपीआई (एम) भाजपा के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलतीं और ना ही दोनों पार्टियां पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव पर ही कुछ बोलती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के लोगों के 100 दिन के काम का पैसा कई महीनों से नहीं दे रही है लेकिन कोई कांग्रेस नेता, जिनमें अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं, केंद्र सरकार को एक पत्र नहीं लिख रहे हैं।’

कांग्रेस, सीपीआई को घेरा

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘मैं बहरामपुर सांसद चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने केंद्र के सामने ये मुद्दा उठाया है? क्या किसी सीपीआई (एम) के नेता ने यह मुद्दा उठाया या कुछ बोले? बता दें कि 25 अप्रैल से अभिषेक बनर्जी राज्य में अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। टीएमसी नेता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बंगाल के 100 दिनों के काम के करीब सात हजार करोड़ रुपए नहीं दिए हैं। जिससे राज्य के 11.33 लाख गरीब लोगों को उनके हक का पैसा नहीं मिल रहा है लेकिन सीपीआई या कांग्रेस ने इसकी कोई आलोचना नहीं की।’



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button