Sports

Wrestler Protest Live:बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन, पहलवानों के समर्थन में हजारों किसान पहुंचे – Wrestlers Protest Live: Farmers Came In Support Of Wrestler Against Brij Bhushan Sharan Singh At Jantar Mantar

02:06 PM, 07-May-2023

Wrestlers Protest Live: बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी किया

इस बीच WFI अध्यक्ष बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी किया है। उन्होंने कहा- खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा, लेकिन जिस दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और अगर मैं दोषी पाया गया तो मैं आप सब के बीच खुद आउंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना। आपसे से भी विनती है कि आपके गांव से कोई बच्चा, महिला, लड़की कुश्ती खेलती हो तो उनसे एक मिनट के लिए अकेले में ले जाकर पूछ लेना कि बृजभूषण पर जो आरोप लगे हैं, क्या वह ऐसे ही हैं? आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो।

01:48 PM, 07-May-2023

Wrestlers Protest Live: राकेश टिकैत भी जंतर-मंतर पहुंचे


धरना के लिए जाते किसान
– फोटो : सोशल मीडिया

किसान नेता राकेश टिकैत भी जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। वह भी पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा है कि हम शांतिपूर्वक महापंचायत कर रहे हैं। अगर पुलिस किसानों को हिरासत में लेकर थाने ले गई तो उसी थाने में महापंचायत होगी।

01:39 PM, 07-May-2023

Wrestlers Protest Live: हजारों की संख्या में किसान जंतर-मंतर पहुंचे


किसान जंतर-मंतर पहुंचे हैं
– फोटो : सोशल मीडिया

आज जंतर-मंतर पर महापंचायत हो रही है, जिसमें देशभर से खापें पहुंच रही हैं। जंतर-मंतर पर हजारों की संख्या में किसान भी पहुंचे हैं। उनकी तैयारी लंबे धरने की है। रविवार सुबह टिकरी बॉर्डर पर किसान नेताओं के साथ आई महिलाओं की तस्वीरें सामने आई थीं। किसान बसों और छोटी गाड़ियों से जंतर मंतर पहुंचे हैं।

12:51 PM, 07-May-2023

Wrestler Protest Live: बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन, पहलवानों के समर्थन में हजारों किसान पहुंचे

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज पहलवानों के धरने का 15वां दिन है। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे स्टार रेसलर्स की अगुआई में पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अब इस धरने में धीरे-धीरे किसान भी शामिल हो रहे हैं। हरियाणा और पंजाब से हजारों की संख्या में किसान जंतर-मंतर पहुंचे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button