Top News

Karnataka Election:लिंगायतों का समर्थन किसे? चुनाव से पहले संतों को रिझाने के लिए इन मठों में पहुंच रहे नेता – Karnataka Election: Who Will Get The Support Of Lingayats? Leaders Reaching Here Before Elections

Karnataka Election: Who will get the support of Lingayats? Leaders reaching here before elections

Karnataka Election 2023
– फोटो : Social Media

विस्तार

कर्नाटक के सिद्धारूढ़ स्वामी मठ और मूरुसवीर मठ ने चुनावी राज्य में सभी पार्टियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि कांग्रेस और जेडीएस भी यहां विकास के दावे करने के साथ अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं। 

सत्ता में आने के लिए इस क्षेत्र को जीत की कंजी के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं ऐसी मान्यता है कि लिंगायत संतो का आशिर्वाद चुनावी परिणाम को भी प्रभावित करती है। हालांकि, लिंगायत संतो का झुकाव भगवा खेमे की तरफ देखा गया है, तो वहीं अन्य विपक्षी पार्टी उन्हें लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बता दें कि भाजपा नेता महेश तेंगिंकाई ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिद्धारूढ़ स्वामी मठ का दौरा किया था। 

2018 के चुनाव में उत्तर कर्नाटक के दो लिंगायत मठ भाजपा को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं इस बार पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, और पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण के कांग्रेस में शामिल होने के बाद लिंगायत मठ अपना रुझान सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button