Entertainment

Karan Deol:करण की शादी की तारीख का हुआ खुलासा, इस दिन गर्लफ्रेंड द्रिशा संग सात फेरे लेंगे सनी देओल के लाडले – Sunny Deol Son Karan Deol Wedding Date Revealed Know When He Will Marry To Her Girlfriend Drisha Acharya

Sunny Deol son karan deol wedding date revealed know when he will marry to her girlfriend Drisha Acharya

सनी देओल, करण देओल
– फोटो : Social media

विस्तार

बॉलवुड अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि उन्होंने गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या के साथ सगाई कर ली है और जून के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस खबर के बाद से फैंस उनकी शादी से जुड़ी जानकारी पाने के लिए उत्साहित हो गए थे। वहीं, अब करण की शादी की तारीख भी सामने आ चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि सनी देओल के लाडले घोड़ी कब चढ़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button