Top News

निकाय चुनाव :महिलाओं का आरक्षण खत्म करने के नगालैंड के फैसले पर विचार जारी, केंद्र ने Sc को दी जानकारी – Discussion On Legality Of Nagaland Decision To End One Third Reservation For Women Continues

Discussion on legality of Nagaland decision to end one third reservation for women continues

निकाय चुनाव सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने बताया कि शहरी निकाय चुनावों में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने से रोकने के लिए नगरपालिका अधिनियम को निरस्त करने के नगालैंड के फैसले की वैधता पर चर्चा की प्रक्रिया जारी है। केंद्र ने इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करने के लिए अदालत से 15 दिन का समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से इस मामले में जवाब मांगा था।

जस्टिस एसके कौल और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने 1 मई के आदेश में केंद्र सरकार को दो सप्ताह का वक्त देते हुए मामले की अगली सुनवाई 18 मई को तय कर दी थी। शीर्ष अदालत ने 5 अप्रैल को नगालैंड में यूएलबी के चुनाव को अगले आदेश तक रद्द करने वाली 30 मार्च की अधिसूचना पर रोक लगा दी थी। लगभग दो दशक के बाद 16 मई को यूएलबी चुनाव होने वाले थे। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button