Sports

World Boxing Championships:आकाश सांगवान और निशांत देव ने किया कमाल, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह – World Boxing Championships Akash Sangwan And Nishant Dev Reaches To The Pre-quarterfinals

World Boxing Championships akash sangwan and Nishant Dev reaches to the pre-quarterfinals

निशांत देव
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय खिलाड़ी आकाश सांगवान (67 भारवर्ग) और निशांत देव (71 भारवर्ग) ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार को ताशकंद में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आकाश ने चीन के मुक्केबाज फ्यू मिंगकी के खिलाफ तेजी से पंच लगाए और उनके रक्षण को तोड़ दिया। चीनी मुक्केबाज ने वापसी की कोशिश की, लेकिन आकाश को 5-0 से जीतने से नहीं रोक पाए। 

आकाश अगले मैच में कजाखस्तान के दुलात बेकबायूओव के खिलाफ खेलेंगे। निशांत का मुकाबला दक्षिण कोरिया के ली सैगमिन से हुआ। भारतीय मुक्केबाज ने पहला राउंड आसानी से जीत लिया और अगले दोनों राउंड में अच्छा प्रदर्शन कायम रखते हुए 5-0 से जीत हासिल की। वह प्री-क्वार्टर फाइनल में निडाल के साथ खेलेंगे। 

रविवार को दीपक (51 भारवर्ग), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 भारवर्ग), सुमित (75kg) और नरेंद्र (+92 भारवर्ग) अपने-अपने मुकाबलों में चुनौती पेश करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button