Fukrey 3:’जवान’ ने मचाई बॉलीवुड में खलबली, अब इस दिन रिलीज होगी ‘फुकरे 3’ – Fukrey 3 Postponed After Shah Rukh Khan Announce His Film Jawan Release Date
‘फुकरे 3’
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहरुख खान की जवान की रिलीज डेट की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही थी। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि फिल्म तय समय रिलीज नहीं हो सकेगी। हालांकि, किसी भी रिपोर्ट में फिल्म की नई तारीख पर मुहर नहीं लगाई गई थी। इस बीच शनिवार को किंग खान ने खुद ही इस फिल्म के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने की डेट का एलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक छोटी सी झलक पेश करते हुए बताया कि जवान सात सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
यह भी पढ़ें- Sidharth: सिद्धार्थ आनंद ने मैत्री प्रोडक्शन को लौटाए 65 करोड़ रुपये, प्रभास संग फिल्म पर फिलहाल के लिए रोक
इस दिन रिलीज होगी फुकरे 3
बादशाह के इस एलान के बाद से ही बॉलीवुड में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। जवान की रिलीज डेट सामने आते ही। मेकर्स ने फुकरे 3 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। दरअसल, किंग खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। कोई भी मौजूदा समय में उनसे टक्कर लेने के मूड में नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि फुकरे 3 की रिलीज डेट आगे के लिए टाल दी गई है। बता दें कि इस साल जनवरी में ही फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की थी कि इस हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन अब इसे 24 नवंबर को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Filmy Wrap: पहलवानों के लिए विद्युत ने की सरकार से खास अपील और ‘जवान’ की रिलीज डेट तय, पढ़ें फिल्मी खबरें
दोनों भाग को लोगों ने किया था पसंद
गौरतलब है कि फुकरे फ्रेंचाइजी चार दोस्तों की कहानी है, जो आसानी पैसे बनाने की चाहत रखते हैं। फिल्म का निर्देेशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं। इससे पहले वह दोनों भाग भी बना चुके हैं। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है। दोनों ही पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।