Entertainment

Shaan:गायक शान की एक्टिंग में शानदार वापसी, अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही इस फिल्म में आएंगे नजर – Singer Shaan Makes A Great Comeback In Acting His Film Musical School To Be Released Next Week

काफी लंबे समय के बाद मशहूर गायक शान की बतौर एक्टर फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ के जरिए वापसी हो रही है। निर्माता-निर्देशक और लेखक पापाराव बिय्याला की इस फिल्म में गायक शान एक खास किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले गायक शान निर्माता -निर्देशक सुनील अग्निहोत्री की फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ में बतौर अभिनेता नजर आ चुके हैं, यह फिल्म 26 सितंबर 2014 को रिलीज हुई थी।



अभिनय के क्षेत्र में गायक शान की वापसी आठ साल के बाद फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ से हो रही है। शान कहते हैं, “जब मैंने पहली बार म्यूजिक स्कूल के लिए एक गाने पर काम करना शुरू किया, तो मुझे नहीं पता था कि मैं इसमें अभिनय भी करूंगा। जब मैं गाने की रिकॉर्डिंग कर रहा था, तो फिल्म के निर्देशक पापाराव बिय्याला को लगा कि वे जिस किरदार ढूंढ रहे हैं, उस किरदार के लिए मैं फिट बैठूंगा। जब मैं गाना रिकॉर्ड कर रहा था तो मुझे कहानी का अंदाजा था, लेकिन जब पापाराव सर ने स्क्रिप्ट सुनाई तो मैं तुरंत तैयार हो गया।’ 


फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ स्कूल के बच्चों पर पड़ने वाले मानसिक और शैक्षणिक दबाव पर बनी फिल्म है, जिसे इस फिल्म में हल्के फुल्के अंदाज में पेश किया है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गोवा में हुई है। शान कहते हैं, ‘फिल्म की शूटिंग मेरे लिए एक बेहद खूबसूरत यात्रा रही है, हमने मुख्य रूप से गोवा में शूटिंग की है, वहां पर शूटिंग करने का बहुत ही मजेदार अनुभव रहा है। इस फिल्म में मुझे अवसर देने के लिए निर्माता-निर्देशक पापाराव सर का बहुत आभारी हूं।’

Filmy Wrap: पहलवानों के लिए विद्युत ने की सरकार से खास अपील और ‘जवान’ की रिलीज डेट तय, पढ़ें फिल्मी खबरें



गायक शान इससे पहले ‘तरकीब’, ‘अशोका’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’ जैसी कई फिल्मों में कैमियो के अलावा ‘सारे गा मा पा’ जैसे कई रियल्टी शो की मेजबानी कर चुके हैं। साल 2014 में रिलीज फिल्म फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ बतौर हीरो मीका सिंह के साथ डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म कुछ खास सफल नहीं। मीका सिंह ने इस फिल्म खुद फिल्म का निर्माण फिल्म  के निर्देशक सुनील अग्निहोत्री के साथ मिलकर किया था।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button