Sports
Diamond Legaue:’साल के पहले इवेंट में पहला स्थान’, Pm मोदी ने दोहा में सोना जीतने वाले नीरज चोपड़ा को दी बधाई – Doha Diamond Legaue: Pm Modi Congratulates Neeraj Chopra For Winning Gold In Doha Javellin Throw
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में खेले गए वांडा डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की तारीफ की है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की तारीफ में कुछ शब्द लिखे। नीरज ने इस इवेंट में 88.67 मीटर के फर्स्ट अटेम्प्ट के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। पीएम ने लिखा- साल का पहला इवेंट और पहला स्थान! 88.67 मीटर की वर्ल्ड लीड थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में चमके। उन्हें बधाई! आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।