Entertainment

Goodbye:तकरार और प्यार से भरी ‘गुडबाय’ के टीवी प्रीमियर का एलान, इस दिन और इतने बजे दस्तक देगी फिल्म – Goodbye Amitabh Bachchan Rashmika Mandanna To Have World Tv Premiere On &pictures Sunday 7 May 12 Pm

GoodBye Amitabh Bachchan Rashmika Mandanna to have World Tv Premiere On &pictures sunday 7 may 12 pm

गुडबाय फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘गुडबाय’ अब सिनेमाघरों और ओटीटी के बाद टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी शामिल थे। फिल्म को लोगों का बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। हालांकि, अब फिल्म के टीवी प्रीमियर का एलान हो गया है। बिग बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसके प्रीमियर का एलान किया है।

एंड पिक्चर्स पर होगा प्रीमियर

‘जरा सी टक्कर, मगर ढेर सारा प्यार! अच्छा, हम क्या कह सकते हैं? कुछ तार बस एक साथ बेहतर ट्यून करते हैं।’ इस संडे को आप अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ का प्रीमियर एंड पिक्चर्स पर देखकर खास बना सकते हैं। दिल को छू लेने वाले पलों से भरी यह फिल्म आपको रुला देगी, लेकिन आपके चेहरे पर मुस्कान भी लाएगी। विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसे घर में पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है।

KKK13: रोहित शेट्टी के स्टंट शो का हिस्सा बनने से पहले अर्चना का खुलासा, बताया किन-किन चीजों से लगता है डर

बिग बी ने किया एलान

अमिताभ बच्चन ने ‘गुडबाय’ के प्रीमियर की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करके दी है। इस वीडियो में फिल्म के सीन नजर आ रहे हैं। बिग बी ने फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का एलान कर दिया है। अमिताभ ने लिखा, ‘ये गुडबाय छूटता नहीं है, रह जाता है …इस परिवार में तकरार है.. पर ढेर सारा प्यार भी है। देखिए एंड पिक्चर्स गुडबाय का प्रीमियर, इस रविवार, दोपहर 12 बजे सिर्फ एंड पिक्चर्स पर।’

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

रश्मिका ने किया था डेब्यू

बता दें कि विकास बहल द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म से रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में बाप-बेटी के बीच पुराने रीति-रिवाजों को लेकर नोंकझोक होती दिखाई देती है। वहीं, अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी, एली अवराम, साहिल मेहता सहित कई कलाकार मौजूद हैं।

Naga Chaitanya: सामंथा के लिए फिर धड़का नागा चैतन्य का दिल? तलाक के दो साल बाद बोले- मुझे बुरा लगता है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button