Covid:भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में आई गिरावट, 33 हजार से घटकर रह गए 30,041 केस – India Records Covid-19 Cases Active Cases Deaths News And Updates
कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत में सक्रिय और नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 2,961 नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा शुक्रवार को 3,611 था। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 33,232 से घटकर 30,041 रह गए हैं।
महामारी को दे रहे मात
वहीं, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,44,05,550 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि शुक्रवार को 17 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई।
220 करोड़ टीके लगाए गए
कोरोना मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ यानी 4,49,67,250 दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.07 प्रतिशत रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।