Entertainment

Shabana Azmi:प्रतीक संग काम करने पर शबाना आजमी ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- उन्हें देखकर भावुक हो गई – Shabana Azmi On Teaming Up With Smita Patil Son Prateik Babbar In Film Based On Chef Vikas Khanna Book

शबाना आजमी अपने दौर की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में शुमार रही हैं। वहीं, दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का नाम भी शानदार एक्ट्रेस में शुमार रहा। हालांकि, स्मिता पाटिल बहुत कम उम्र में वर्ष 1986 में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। कहा जाता है कि स्मिता और शबाना आजमी के आपसी रिश्ते बहुत मधुर नहीं थे। दोनों के बीच काफी मन-मुटाव रहा। स्मिता के निधन के बाद शबाना आजमी ने काफी अफसोस भी जताया। हालांकि, अब खबर यह है कि शबाना आजमी जल्द ही स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी।



स्मिता पाटिल के निधन के करीब ढाई दशक बाद प्रतीक बब्बर अपनी मां की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी रहीं शबाना आजमी के साथ काम करने जा रहे हैं। प्रतीक और शबाना आजमी शेफ विकास खन्ना की किताब ‘इमेजिनरी रेन’ पर आधारित फिल्म में साथ नजर आएंगे। इस बारे में हाल ही में शबाना आजमी ने प्रतिक्रिया दी है।


शबाना आजमी इस फिल्म में एक मास्टरशेफ का रोल अदा कर रही हैं, जो एक ट्रेजडी के बाद मैनहटन से भारत लौटती हैं और फिर अपनी जड़ों को खोजती हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार प्रतीक बब्बर के साथ काम करने को लेकर शबाना आजमी ने कहा, ‘ऐसा होना तय था। स्मिता और मेरे बीच पेशेवर मतभेद थे। लेकिन हमारे बीच की इस अनबन का मीडिया को कभी शक नहीं हुआ। मैं और वह जुड़वा थे। यहां तक कि हमारे बाथरूम स्लीपर्स तक एक जैसे थे।’

Karan Kundra: तेजस्वी संग शादी के सवालों पर करण का आया जवाब, बोले- निब्बा निब्बी नहीं हैं हम



बीते दिनों ‘इमेजिनरी रेन’ को पढ़ने के दौरान शबाना आजमी और प्रतीक की मुलाकात हुई। शबाना आजमी का कहना है कि इस दौरान वह काफी भावुक हुईं। शबाना आजमी का कहना है, ‘हमने गुरुवार को यह स्क्रिप्ट पढ़ी थी। प्रतीक में बिल्कुल उनकी मां की छवि दिखाई देती है। बहुत ज्यादा समानता है। मैं पुराने वक्त में चली गई थी। प्रतीक के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और इसका इंतजार है।’

Sudhir Mishra: सुधीर मिश्रा ने किया विवेक अग्निहोत्री का समर्थन, बोले- मैं उनके साथ खड़ा हूं


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button