Top News

Karnataka:’मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रही भाजपा’, कांग्रेस का बड़ा आरोप – Congress Alleges Bjp Leaders Hatching Plot To Murder Mallikarjun Kharge And His Family Members News And Update

Congress alleges BJP Leaders hatching plot to murder Mallikarjun Kharge and his family members news and update

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।
– फोटो : Social Media

विस्तार

कर्नाटक में चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। इस बीच भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच जुबानी हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जान पर खतरा होने का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं। 

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के चित्तापुर से उम्मीदवार, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पसंदीदा हैं। उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग से साजिश की बात साफ है।

सुरजेवाला ने कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप भी बजाई और दावा किया कि चित्तापुर से भाजपा विधायक मणिकांत राठौड़ ने खरगे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही खरगे और उनके परिवार को मारने की बात भी करते सुने गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “मुझे पता है कि प्रधानमंत्री इस बात पर चुप रहेंगे। कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग भी इस पर मौन धारण कर लेंगे। लेकिन कर्नाटक के लोग चुप नहीं बैठेंगे और इसका करारा जवाब देंगे।”



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button