Sports
Lionel Messi:psg की अनुमति के बिना सऊदी जाने के लिए मेसी ने क्लब से मांगी माफी, दो हफ्तों का लगा था निलंबन – Lionel Messi Apologizes To Psg For Going To Saudi Without Without Club’s Permission, Was Suspended For 2 Weeks
लियोनल मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अर्जेंटीना और पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की ट्रिप करने के लिए माफी मांग ली है। हाल ही में मेसी पत्नी और बच्चों संग सऊदी गए थे। इसके बाद क्लब ने उन्हें दो हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया था। हालांकि, अब जबकि उन्होंने क्लब से माफी मांग ली है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उनके निलंबन को कम किया जाता है या नहीं। मेसी के सऊदी के किसी क्लब से भी जुड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।