Kkk13 Archana Gautam:मेरठ की इस बिंदास बाला को मिला खतरों से खेलने का मौका, अब तक इतने नाम हो चुके कन्फर्म – Kkk13 Meerut Archana Gautam Participate In Khatron Ke Khiladi Season 13 All You Need To Know
उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली अर्चना गौतम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वह ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘हसीना पार्कर’ जैसी फिल्मों में छोटी मोटी भूमिकाएं निभा चुकी है। अर्चना गौतम को ‘बिग बॉस सीजन 16’ में अच्छा मौका मिला और इस शो में वह तीसरे नंबर पर रहीं। अब वह लोकप्रिय स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ को लेकर उत्साहित हैं।
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ को लेकर अर्चना गौतम कहती हैं, ‘मैं अपने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। ‘बिग बॉस’ के दौरान मुझे चुनौतियों का बहादुरी से सामना करना सीखने को मिला और अब ‘खतरों के खिलाड़ी 13′ के साथ पर्दे पर वापस आने के लिए रोमांचित हूं। बिग बॉस के बाद मेरे लिए यह नई चुनौती होगी और इस नई चुनौती के लिए कभी न हार मानने वाली उसी भावना को लाने के लिए तैयार हूं।’
‘खतरों का खिलाड़ी’ एक ऐसा शो है, जो डर पर जीत हासिल करने की बात करता है। हर सीजन के बाद इसका अगला सीजन पहले से ज्यादा रोमांचकारी होता है और हर प्रतियोगी अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। अर्चना गौतम कहती हैं, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि अपने हास्य और बुद्धि से दर्शकों का मनोरंजन करूंगी और उन्हें अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करूंगी। मैं खतरों के खिलाड़ी की अपनी यात्रा को शुरू करने और विजयी होने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
स्टंट पर आधारित ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ के लिए अब तक अर्चना गौतम के अलावा नायरा एम बनर्जी, शिव ठाकरे, अंजुम फहीम, रूही चतुर्वेदी, अंजलि आनंद के नाम पर मोहर लग चुकी है। अभिनेता शीजान खान का नाम भी इस शो को लेकर सुर्खियों में है।। हालांकि, शीजान खान इस शो में भाग ले पाएंगे कि नहीं अभी इस बात पर संशय बरकरार है। मिली जानकारी के मुताबिक दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मां ने शीजान खान के खिलाफ चैनल को लीगल नोटिस भेजा है।