Drdo Scientist:डीआरडीओ वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर बर्खास्त, पाकिस्तानी जासूस को सूचनाएं देने का आरोप – Drdo Sacks Scientist Pradeep Kurulkar Arrested For Leaking Info To Suspected Pakistan Spies
Pradeep Kurulkar
– फोटो : ANI
विस्तार
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रयोगशाला निदेशक प्रदीप कुरुलकर को बर्खास्त कर दिया है। डीआरडीओ ने पाकिस्तानी जासूसों को सूचनाएं लीक करने के मामले में जांच के बाद यह कदम उठाया है।
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, हमारी जांच में यह साबित होने के बाद कि वह संवेदनशील सूचनाएं लीक कर रहे थे, वैज्ञानिक को प्रयोगशाला निदेशक के पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ अन्य एजेंसियों से सूचनाएं मिलने के बाद डीआरडीओ ने जांच शुरू की थी। उन्हें अन्य ऑफिस से संबद्ध किया गया था।
महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को पुणे से गिरफ्तार किया था। एटीएस के मुताबिक, जांच में व्हाट्सएप संदेशों, वॉयस कॉल, वीडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के जासूसों के साथ संपर्क का पता चला है।