शिक्षक भर्ती घोटाला:पार्थ चटर्जी के सहयोगियों के ठिकानों पर सीबीआई छापे, नौकरी का वादा कर वसूलते थे रकम – Primary Teachers Recruitment Scam: Cbi Conducts Searches In West Bengal
CBI
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के सहयोगियों के परिसरों पर छापे मारे। सीबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आरोपी कथित तौर पर मध्यस्थ बनकर उम्मीदवारों से प्राथमिक शिक्षकों के रूप में नौकरी का वादा कर रिश्वत की रकम वसूलने में शामिल थे।
गुरुवार को शुरू हुए अभियान के दौरान एजेंसी ने चटर्जी के पूर्व राजनीतिक निजी सचिव पार्थ सरकार उर्फ भाजा, पूर्व विशेष ड्यूटी अधिकारी प्रबीर बनर्जी और पूर्व निजी सचिव सुकांत आचार्य के परिसरों की तलाशी ली।
इनके अलावा संतू गांगुली, सुजय कृष्ण भद्र, जॉयदीप दास और बिरेन रॉय क ठिकानों पर एजेंसी ने छापे मारे। सीबीआई के बयान में कहा गया है कि छापों के दौरान बरामद दस्तावेज और उपकरणों की जांच की जा रही है। सीबीआई के बयान में कहा गया है, ”तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज/वस्तुएं बरामद की गईं और उनकी जांच की जा रही है।