Top News

Politics:’bjp सभी भाषाओं के पक्ष में’ वाले बयान पर कांग्रेस ने शाह को घेरा, कहा- आंकड़े तो कुछ और बयां कर रहे – Congress Slams Amit Shah Over ‘bjp Stands For Promotion Of All Languages’ Remark

Congress slams amit Shah over 'BJP stands for promotion of all languages' remark

अमित शाह पर जयराम रमेश ने साधा निशाना।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कांग्रेस ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह की कथित टिप्पणी पर निशाना साधा कि भाजपा सभी भाषाओं के प्रचार के लिए खड़ी है। उन्होंने आंकड़ों को पेश करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए छह सौ करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए, जबकि कन्नड़ के लिए सिर्फ तीन करोड़ रुपये खर्च किए। 

हिंदी थोपने की कोशिश वाले बयान पर बोले थे शाह

गौरतलब है, हाल ही में अमित शाह ने एक अखबार को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार दक्षिणी राज्य में हिंदी थोपने की कोशिश कर रही है वाले आरोप को खारिज किया था। शाह ने साक्षात्कार में कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने संविधान की आठवीं अनुसूची में सभी भाषाओं में विभिन्न भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यवस्था की थी। भाजपा भारतीय भाषाओं के प्रचार के लिए खड़ी है। 

आंकड़ों पर ध्यान दें

अब इसी बयान को लेकर कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गृहमंत्री ने एक इंटरव्यू  में दावा किया है कि भाजपा सभी भाषाओं के ‘प्रचार’ के पक्ष में है। जबकि आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। आप देख सकते हैं मोदी सरकार ने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए 640 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं, देश की छह शास्त्रीय भाषाओं में से एक कन्नड़ को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ 3 करोड़ रुपये दिए गए।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button