Entertainment

The Kerala Story Twitter Review:दमदार और झकझोर कर रख देने वाली फिल्म, फैंस का दिल छू गई अदा खान की अदाकारी – The Kerala Story Twitter Review Know About Propaganda Or Truth Adah Sharma Starrer Film

द केरल स्टोरी वह फिल्म है जो इस वक्त द कश्मीर फाइल्स की तरह चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के निर्माता सुदीप्तो सेन ने इसकी ऐसी कहानी बयां की है, जिसको देखने के बाद रूह कांप जाएगी। इस फिल्म में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसा गंभीर मुद्दा भी उठाया गया है। यह फिल्म हॉस्टल में रहने वाली उन युवतियों की कहानी है जिनको लव जिहाद में फंसाने के बाद सीरिया भेज दिया है और वहां से उनकी वापसी की कोई राह नहीं है। इस फिल्म की कहानी दिल दहला देने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी लोगों को कैसी लगी।



द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है , तब से यह विवादों में घिर गई है। ट्रेलर में इस बात का दावा किया गया था कि केरल की रहने वाली 32,000 हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों का ब्रेनवॉश करने के बाद उनको लव जिहाद में फंसाया गया और सीरिया भेज दिया गया, जहां उनके साथ ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं जो झकझोर कर रख देती हैं। इस फिल्म को लेकर लोग सोशल मीडिया पर दो गुटों में बंटे हुए हैं। एक पक्ष इसके समर्थन में है तो वहीं दूसरा इसका विरोध कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- Tiger 3: दमदार होगा सलमान-शाहरुख का एक्शन सीक्वेंस, इतने करोड़ खर्च कर रहे आदित्य चोपड़ा


सोशल मीडिया पर अब उन लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं, जिन्होंने इस फिल्म को देखा है। तो चलिए जानते हैं कि दर्शकों को द केरल स्टोरी कैसी लगी है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स के पॉजिटिव रिएक्शन ही सामने आ रहे हैं। एक शख्स ने कहा, मैं अपनी मेहनत की कमाई ‘द केरल स्टोरी’ पर खर्च करने जा रहा हूं, विवाद का मतलब यह होना चाहिए कि यह सही लोगों को नाराज कर रहा है। मेरा मतलब वामपंथी लोगों से है।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘जनता को भी सच जानने दो। कड़वे सच के लिए आंखें मूंदकर आप हर बार मूर्ख नहीं बना सकते।’


इस फिल्म को लेकर एक दूसरे शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘धोखे या दबाव से धर्मांतरण के लिये विवश करना, भारतवर्ष के संविधान की अवमानना है इस विषय पर यदि फिल्म बनी है, तो उसे देखना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है।’ एक और यूजर ने कहा, ‘द केरल स्टोरी सिर्फ केरल की ही कहानी नहीं है, ये पूरे भारत में हर जगह चल रहे  लव जिहाद को उजागर करने वाली वह सच्चाई है,  जिसे कथित सेक्युलरिज्म की आड़ में हमेशा छुपा दिया जाता है, यह सभी को जानना चाहिए।’  


इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो द केरल स्टोरी की स्टार कास्ट की बात करें तो अदा शर्मा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी, विजय कृष्ण, प्रणय पचौरी, और प्रणव मिश्रा भी हैं। इसका निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है। गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 कट के बाद बोर्ड ने इसे पास किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button