Top News

Ncp:’राजनीति में कुछ भी अचानक नहीं होता’, संजय राउत का अजित पवार पर तंज – Ncp Shiv Sena Sanjay Raut Target Ajit Pawar Said Nothing Happens In Politics Accidently

NCP shiv sena sanjay raut target ajit pawar said nothing happens in politics accidently

संजय राउत
– फोटो : ANI

विस्तार

शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में काफी कुछ घटित हो रहा है। इसे लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। अब शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने शरद पवार के इस्तीफे को लेकर कहा है कि राजनीति में कुछ भी अचानक नहीं होता। बता दें कि शरद पवार ने हाल ही में अपनी आत्मकथा के विमोचन के अवसर पर एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने का एलान कर सभी को चौंका दिया था। 

‘सामना’ में लिखा संजय राउत ने

संजय राउत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट का एक कथन ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि ‘राजनीति में कुछ भी अचानक नहीं होता। अगर कुछ हो रहा है तो आप कह सकते हैं कि यह सबकुछ सुनियोजित था।’ गुरुवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे एक लेख में संजय राउत ने लिखा कि शरद पवार के भतीजे और वरिष्ठ एनसीपी नेता अजित पवार का आखिरी उद्देश्य मुख्यमंत्री बनना है। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की दिल्ली में अच्छी पकड़ है और वह संसद में भी अच्छी तरह काम कर रही हैं। 

संगठन की ताकत परखना चाहते हैं पवार

सामना के संपादकीय में संजय राउत ने ये भी कहा है कि हो सकता है कि शरद पवार एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे देकर पार्टी की संगठनात्मक क्षमता को परखना चाहते हैं। बता दें कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रहीं थी कि अजित पवार भाजपा के साथ जा सकते हैं। हालांकि अजित पवार ने खुद भाजपा के साथ जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया था। हालांकि ऐसी खबरें आ रहीं थी कि शरद पवार दबाव में थे क्योंकि अजित पवार जल्दी में हैं। हालांकि अचानक इस्तीफे का एलान कर शरद पवार ने पार्टी पर अपनी पकड़ का सबूत दे दिया है। शरद पवार अजित पवार को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते और ऐसी संभावना है कि अजित पवार को जल्द ही बड़ी भूमिका दी जा सकती  है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button