World Boxing Championships:नरेंद्र बेरवाल क्वार्टर फाइनल में, गोविंद और दीपक ने भी हासिल की जीत – World Boxing Championships Narender Berwal In Quarterfinals Govind And Deepak Also Won
नरेंद्र बेरवाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय खिलाड़ी नरेंद्र बेरवाल ने गुरुवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, गोविंद साहनी और दीपक कुमार ने भी जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पिछली विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले नरेंद्र (+92 भारवर्ग) ने ताजिकिस्तान के मोहम्मद अरोरिदिनोव को 4-1 से हरा दिया।
नरेंद्र के दमदार पंचों का पहले राउंड में ताजिकिस्तान के मुक्केबाज के पास कोई जवाब नहीं था। हिसार के नरेंद्र ने अगले दोनों राउंड में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए मुकाबला जीत लिया। वह क्वार्टर फाइनल में क्यूबा के 2021 विश्व यूथ चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता फर्नांडो अर्जोला के खिलाफ खेलेंगे।
इससे पहले, पिछले साल के थाईलैंड ओपन के विजेता गोविंद (48 भारवर्ग) और 2019 एशियाई रजत पदक विजेता दीपक (51 भारवर्ग) ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। गोविंद ने ताजिकिस्तान के मेहरोन शैफीव को 5-0 से शिकस्त दी। वहीं, दीपक ने इक्वाडोर के लुईस डेलगाडो को सर्वसम्मति फैसले से हरा दिया।