Entertainment

The Kerala Story Review:30 हजार तो क्या अगर ये एक लड़की की भी कहानी है, तो इसे कहना और देखना बहुत जरूरी है – The Kerala Story Movie Review In Hindi By Pankaj Shukla Vipul Amrutlal Shah Adah Sharma Sudipto Sen

The Kerala Story Movie Review in Hindi by Pankaj Shukla Vipul Amrutlal Shah Adah Sharma Sudipto Sen

द केरल स्टोरी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Movie Review

द केरल स्टोरी

कलाकार

अदा शर्मा
,
योगिता बिहानी
,
सोनिया बलानी
और
सिद्धि इदनानी

लेखक

सूर्यपाल सिंह
,
सुदीप्तो सेन
और
विपुल अमृतलाल शाह

निर्देशक

सुदीप्तो सेन

निर्माता

विपुल अमृतलाल शाह

रिलीज

5 मई 2023

इस बात में कोई शक नहीं है कि सिनेमा जनमानस की अवधारणाओं को बदलने की बहुत बड़ी ताकत रखता है। अमेरिका और रूस ने अपनी अपनी सियासी विचारधारा को दुनिया भर में पोषित करने के लिए सिर्फ अपने अपने देशों के सिनेमा का ही नहीं बल्कि दुनिया भर में जहां जहां उन्हें उभरती अर्थव्यवस्थाएं दिखीं, वहां तक के सिनेमा को अपने हिसाब से घुमाया है। अब बारी भारत की है। भारत की अपनी विचारधारा क्या है, ये बात दुनिया को समझाने की जरूरत है। जरूरत उस पूरी नई पीढ़ी को भी समझाने की है, जिसके लिए प्यार पहली नजर का बुखार होता है। लेकिन, कई बार ये बुखार अपने पीछे एक ऐसा बीमार छोड़ जाता है जो न सिर्फ अपने परिवार को बल्कि आसपास के पूरे समाज को संक्रमित कर देता है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर एजेंडा फिल्म होने के आरोप लगे हैं। आरोप लगा कि 30 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन का आंकड़ा झूठा है। ये फिल्म कहानी चार युवतियों की है। तीन पाले के एक तरफ और चौथी दूसरी तरफ। लेकिन, अगर ये सच्ची कहानी किसी एक भारतीय युवती की भी है तो भी इसे दुनिया को दिखाया ही जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button