Entertainment

Sheezan Khan:शीजान खान को खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए वापस मिला पासपोर्ट, तुनिशा की मां ने जताई शो पर नाराजगी – Sheezan Khan Participating In Khatron Ke Khiladi 13 Tunisha Sharma Mother Vanita Sharma Got Angry On Channel

टीवी शो अली बाबा दास्तान ए काबुल फेम एक्टर शीजान खान बीते काफी वक्त से चर्चा में हैं। खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि एक्टर जल्द ही रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे। आपको बता दें कि को-स्टार तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान को मार्च के महीने में रिहा कर दिया गया था। वहीं, जब खतरों के खिलाड़ी 13 शो का ऑफर आया है तो शीजान ने शूटिंग के लिए इंटरनेशनल ट्रैवलिंग के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी, जिसके बाद एक्टर को इसकी इजाजत मिल गई है। वहीं, इसके बाद तुनिशा की मां वनीता ने इस पर नाराजगी जताई है। 



तुनिशा की मां ने जताई नाराजगी

दरअसल, शीजान खान को बीते कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र की वसई कोर्ट से इंटरनेशनल ट्रैवलिंग के लिए पासपोर्ट वापस दे दिया गया है। साथ ही उन्हें रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के लिए देश से बाहर जाने की परमिशन मिल गई है। वहीं, हाल ही में तुनिशा की मां वनीता शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि शीजान को खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो का ऑफर आया है। 


शीजान पर लगे थे गंभीर आरोप

वनीता शर्मा ने कहा कि आईपीसी की धारा 306 के तहत एक गंभीर अपराध के लिए विचाराधीन कैदी और जिसके खिलाफ पुलिस ने 524 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की हो, उसे अपने शो में मौका देकर यह चैनल समाज में क्या संदेश देना चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे बच्चे और एक्टर्स को यही लगेगा कि अपराध करने के बाद इस तरह के रियलिटी शो में हिस्सा लेकर बचना आसान है। 


बीते साल 24 दिसंबर को तुनिशा ने की थी आत्महत्या

आपको बता दें कि बीते साल 24 दिसंबर को एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने अपने शो अली बाबा दास्तान ए काबुल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके को-स्टार और बॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इस मामले में एक्टर की गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद काफी वक्त तक वह जेल में रहे थे। इसके बाद पांच मार्च 2023 को  एक लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत मिली  थी।

Tinnu Anand: टीनू आंनद ने अमिताभ को ‘शहंशाह’ बनाया, विलेन बनकर इंडस्ट्री में मचाया तहलका



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button