Wrestling:विश्व कुश्ती ने आईओए अस्थायी समिति को हरी झंडी दी, देश में कुश्ती के संचालन का रास्ता साफ – World Wrestling Validates Ioa Temporary Committee, Operation Of Wrestling In The Country Clear
विस्तार
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अस्थायी समिति की ओर से देश में कुश्ती के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने आईओए को इसके लिए हरी झंडी दे दी है। खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के सात मई को होने वाले चुनाव को रद्द किए जाने के बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू को कुश्ती संघ ने सरकारी हस्तक्षेप की शिकायत की थी। इसके बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने आईओए और अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से जवाब मांगा था कि भारत में कुश्ती को कौन चला रहा है?
पहलवानों के धरने के कारण कुश्ती को लेकर भारत में बनीं स्थितियों पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने चिंता भी जताई। इसके बाद आईओए ने विश्व कुश्ती को सारी स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती के संचालन के लिए तीन सदस्यीय अस्थायी समिति का गठन किया गया है। यह समिति 45 दिन के अंदर कुश्ती संघ के नए चुनाव कराएगी। आईओए ने विश्व कुश्ती से ताजा हालातों को देखते हुए कुश्ती के संचालन की अनुमति मांगी, जिसे उसने मंगलवार की रात मंजूरी प्रदान कर दी। बिना विश्व कुश्ती की मंजूरी के अस्थायी समिति कार्यभार नहीं संभाल सकती थी।