Entertainment

Avantika Dasani:भाग्यश्री की बेटी अवंतिका की पहली फिल्म की शूटिंग शुरू, लखनऊ में साथ दिखेंगे विवान और जावेद – Bhagyashree Daughter Avantika Dasani Makes Her Debut In Bollywood With Film U Shape Ki Gully

Bhagyashree daughter Avantika Dasani makes her debut in Bollywood with film U Shape ki Gully

यू शेप की गली
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बीती सदी के सुपरहिट सितारों की बेटियों के हिंदी फिल्मों में कदम रखने की कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से शोहरत का सातवां आसमान नापने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका का। अवंतिका की पहली फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई है। महीने भर चलने वाली शूटिंग में ही पूरी फिल्म पूरी कर लेने की इसके मेकर्स की योजना है। अवंतिका की इस पहली फिल्म का नाम है, ‘यू शेप की गली’। भाग्यश्री हाल ही में अपने बेटे अभिमन्यु और पति हिमालय के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं और जल्द ही उनकी एक फिल्म ‘छत्रपति’ भी रिलीज होने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button