Entertainment

Rakul Preet:पांच घंटे का सफर तय कर रकुल से मिलने पहुंचा उनका जबरा फैन, एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट – Rakul Preet Singh Fan Abdul Naveed Visit Hyderabad Just To Meet Her Actress Said Thank You To Him

बॉलीवुड स्टार्स हो या फिर साउथ के कलाकार, इन सभी के देश और दुनिया भर में लाखों की संख्या में फैंस हैं। ये फैंस अपने फेवरेट स्टार्स से मिलने के लिए अक्सर ही कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के एक फैन की अलग ही तरह की दीवानगी देखने को मिली है। 



पांच घंटे का सफर तय कर फैन पहुंचा हैदराबाद

दरअसल, एक्ट्रेस के हैदराबाद पहुंचने पर उनसे मिलने के लिए कई फैंस की भीड़ उमड़ गई थी। इस दौरान उनका खास फैन पांच घंटे का सफर तय करके एक्ट्रेस से मिलने के लिए पहुंचा था। एक्ट्रेस को इस बारे में जब जानकारी हुई तो वह काफी ज्यादा हैरान हो गई थीं। एक्ट्रेस की उनके फैन के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 


फैन ने ट्विटर पर साझा की तस्वीर

एक्ट्रेस के फैन अब्दुल नवीद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- हेलो रकुल प्रीत मैम मैं संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन आज की बातचीत के बाद लेकिन मैं आज ठीक से बात नहीं कर सका, मैम, धन्यवाद मैम यह उम्मीद देने के लिए कि अभी भी आपके साथ यात्रा करने का मौका है, आपके साथ काम करने का, मुझे आशा है कि आप करेंगे मुझसे संपर्क करेंगी। 

Hashiye Ke Superstar 12: प्रकाश झा ने कहा दोबारा कभी फोन मत करना, मुंबई में मुकेश छाबड़ा का रूप ही बदला दिखा


रकुल ने कहा थैंक्यू

फैन के इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- कुरनूल से आने के लिए थैंक्यू, इसने मुझे बहुत खुश कर दिया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button